उत्तरप्रदेश: अखिलेश-डिंपल की लग्जरी गाड़ियों पर लाखों का जुर्माना, सपा ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

- अखिलेश यादव ने जुर्माने को लेकर का भाजपा पर लगाए आरोप
- समाजवादी पार्टी की 36 लग्जरी गाड़ियों पर ओवरफीडिंग का चालान काटा
- सभी चालानों का कुल जुर्माना 8,47,050 रुपए
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की 36 गाड़ियों पर ओवरफीडिंग का चालान काटा गया है। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश और डिंपल यादव के काफिले की कई गाड़ियां शामिल है। इसको लेकर पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर निशाना साधा। अब अयोध्या से सपा के सांसद ने बीजेपी की योगी सरकार पर हमला किया है।
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 8 लाख रुपये का चालान कटने के मामले पर कहा यह बात मेरी समझ के बाहर है कि 8 लाख का चालान कैसे कट गया, लेकिन क्या कहा जा सकता है बीजेपी की सरकार है। सीएम योगी एक संत-महात्मा हैं। उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे सरकारी अधिकारियों का आचरण बदल गया है, नहीं तो यह स्वयं उनके लिए हानिकारक होगा।
सपा की जिन 36 गाड़ियों पर ओवरफीडिंग का चालान काटा गया है, उनमें पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा उनकी पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के काफिले की 9-9 लग्जरी कारें भी शामिल हैं। इन सभी चालानों का कुल जुर्माना 8,47,050 रुपए बना है। जिन गाड़ियों का चालान कटा है, उनमें आईसुजु, मर्सडीज बीपी, रेंज रोवर, लैंड क्रूजर, डिफेंडर, इनोवा क्रिस्टा और फार्च्युनर जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। प्रति वाहन चालान 500 रुपए से लेकर 80,500 रुपए तक है। यह कार्रवाई आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवरफीडिंग के मामलों में हुई है।
आपको बता दें अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद इस चालान का खुलासा किया। पूर्व सीएम ने कहा, “एक्सप्रेसवे के सिस्टम पर बीजेपी के लोग बैठे हैं, इसी वजह से यह कार्रवाई की गई। हालांकि सपा अध्यक्ष ने चालान राशि भरने का निर्देश पार्टी ऑफिस को दे दिया है। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने कहा कि समय आने पर वह इसका उचित जवाब देंगे।
Created On :   6 Sept 2025 12:28 PM IST