उत्तरप्रदेश सियासत: 'अखिलेश यादव बदल गए हैं, अब उन्हें माफिया पसंद', सपा से निष्कासित होने के बाद विधायक पूजा पाल ने दी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव बदल गए हैं, अब उन्हें माफिया पसंद, सपा से निष्कासित होने के बाद विधायक पूजा पाल ने दी प्रतिक्रिया
  • सपा ने विधायक पूजा पाल को किया निष्कासित
  • थी योगी सरकार के कानून व्यवस्था की सराहना पर हुआ एक्शन
  • सपा चीफ अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की निष्कासित विधायक पूजा पाल चर्चाओं में हैं। दरअसल, सपा ने पूजा पाल को विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान योगी सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना की थी। इस बात से नाराज सपा नेतृत्व ने उन्हें पार्टी से निष्कासितय कर दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा पाल ने कहा कि जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया, उनकी तारीफ करना क्या गलत है?

पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

पूजा पाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब 2012 में वह सपा से जुड़ी थीं तो यह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी थी, लेकिन अब उन्हें लगता है कि अखिलेश यादव भी माफियाओं का साथ दे रहे हैं। अब ये वापस नेताजी मुलायम सिंह यादव की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा जिसने मेरे पति के हत्यारों का सफाया किया, उसकी तारीफ करने पर मुझे पार्टी से निकाला जा रहा है।

आगे की राजनीति पर पूजा पाल ने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया है कि आगे कहाँ जाएंगी। उनका कहना है कि आने वाले समय में वह अपने समाज के बीच जाएंगी और समाज के लोग ही उनके आगे का रास्ता तय करेंगे।

राज्यसभा में मतदान को लेकर कही ये बात

राज्यसभा चुनाव में मतदान को लेकर भी उन्होंने सफाई दी। पूजा पाल ने कहा कि उन्होंने वही वोट दिया जिसने उनके पति के हत्यारों से न्याय दिलाया था, इसके पहले भी कई बार राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव हुए लेकिन तब उन्होंने पार्टी लाइन नहीं तोड़ी। उन्होंने कहा कि वोटिंग के बाद से अब तक अखिलेश यादव से मुलाकात नहीं हुई है। हालांकि अपने क्षेत्र के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ से जरूर मुलाकात की है। निष्कासन वाले पत्र में नाम के आगे 'सुश्री' जोड़ने पर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ढंग से नहीं देखा, संभव है यह गलती से हुआ हो।

Created On :   17 Aug 2025 1:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story