UP विधानसभा चुनाव 2027 पर नजर: आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने साफ किया रुख, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने साफ किया रुख, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
  • उत्तरप्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव
  • आजाद समाज पार्टी ने तेज की तैयारी
  • चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पार्टी द्वारा आयोजित एक प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

चंद्रशेखर आजाद ने प्रबुद्ध सम्मेलन को किया संबोधित

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर है और जनता इससे मुक्ति चाहती है। वह 15 साल के सूखे का विकल्प चाहती है और आजाद समाज पार्टी वह विकल्प दे रही है। बूथ, सेक्टर और विधानसभा के संगठन को मजबूत करके आजाद समाज पार्टी 2027 का चुनाव मजबूती से लड़ेगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का जनता से गठबंधन है, दूसरी पार्टियों से गठबंधन के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, "राजनीति में बहुजन समाज के लिए 15 साल का जो सूखा है, वह बसपा की वजह से है। अगर सूखा न होता तो हमारी जरूरत नहीं पड़ती। वह सूखा इस बार लोकसभा के चुनाव में भी दिख गया।"

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर उन्होंने कहा कि सीजफायर के बाद भी बिहार के तीन जवानों की जान चली गई है। यह कैसा सीजफायर है? क्या हम इतने कमजोर हो गए हैं कि मुट्ठी भर के देश से डर बैठें? इस मामले पर मैंने सुझाव दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की है।

अमेरिका को लेकर कही ये बात

सीजफायर के लिए अमेरिका की कथित मध्यस्थता पर उन्होंने कहा, "हमारे समझौते अब अमेरिका में बैठे नेता कर रहे हैं। हम इतने कमजोर तो 20 साल पहले भी नहीं थे, अब तो हम आगे चल रहे हैं।"

भारतीय सेना की महिला अधिकारियों पर जातिसूचक टिप्पणियों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं, क्योंकि सेना का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। हमें इस तरह से जाने और अनजाने में सेना का अपमान नहीं करना चाहिए।

भारतीय सेना की महिला अधिकारियों पर जातिसूचक टिप्पणियों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं, क्योंकि सेना का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। हमें इस तरह से जाने और अनजाने में सेना का अपमान नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना की घोषणा की है। उसकी समयसीमा तय कर दे तो बेहतर होगा, नहीं तो यह चुनावी जुमला बनकर रह जाएगा। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा, "संविदा कर्मचारी डरते हैं कि कहीं उन पर कोई कार्रवाई न हो जाए। इसलिए, मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वे घबराएं नहीं, मैं समय आने पर उनकी सेवा को पक्की सेवा करूंगा।"

Created On :   19 May 2025 1:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story