पंजाब सियासत: पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, तीन बार के सांसद और पूर्व CM के पोते रवनीत बिट्टू बीजेपी में हुए शामिल

पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, तीन बार के सांसद और पूर्व CM के पोते रवनीत बिट्टू बीजेपी में हुए शामिल
  • रवनीत बिट्टू बीजेपी में हुए शामिल
  • पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
  • पूर्व मुख्यमंत्री के पोते हैं रवनीत बिट्टू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। लुधियाना सीट से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिए। रवनीत बिट्टू कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी नेता माने जाते हैं। लेकिन मंगलवार को वे भी बीजेपी में शामिल हो गए। राजधानी दिल्ली के बीजेपी कार्यकाल में रवनीत बिट्टू ने पार्टी की सदस्यता ली।

बता दें कि, पंजाब कांग्रेस में रवनीत बिट्टू बड़े नेता थे। ऐसे में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले रवनीत बिट्टू का बीजेपी में शामिल होना एक बड़े झटके तौर पर देखा जा रहा है। पंजाब में पहले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारों को लेकर काफी मतभेद देखने को मिल रही थी। ऐसे में कांग्रेस से रवनीत बिट्टू का अचानक साथ छूटना पार्टी के लिए एक बड़े झटके तौर पर देखा जा रहा है।

तीन बार सांसद बने हैं रवनीत बिट्टू

2014 और 2019 में लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू साल 2009 में आनंदपुर साहिब से चुनाव जीते थे। रवनीत बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह पोते हैं। ऐसे में पंजाब में उनकी गिनती बडे़ नेताओं में होती है। लुधियाना लोकसभा सीट पर उनकी मजबूत पकड़ है। राहुल गांधी से गहरी दोस्ती के चलते वह पार्टी हाईकमान के भी चहिते थे।

पंजाब को पीएम मोदी से जोड़ेंगे- रवनीत बट्टू

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद रवनीत सिंह , ''पीएम मोदी के साथ पिछले 10 वर्षों में गहरे संबंध रहे हैं। पीएम मोदी, अमित शाह , जेपी नड्डा का आभार जताता हूं। मैं एक ही बात कहूंगा कि मैं एक शहीद परिवार से आता हूं। मेरे दादा बेअंत सिंह मुख्यमंत्री थे। पीएम मोदी पंजाब के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। बाकी स्टेट कहां से कहां चले गए लेकिन पंजाब में एक गैप रह गया जहां पुल बनने की जरूरत है। ''

उन्होंने आगे कहा, ''पंजाब के किसान, मजदूर और उद्योग को साथ लाने की जरूरत है। लोगों को पता है कि सरकार 10 साल रही और आगे भी रहेगी, तो हम क्यों पीछे रहें। हमारी पंजाब क्यों पीछे रहे। लेकिन एक टाइम था कि अकाली दल ऐसा बिल लेकर आए कि जनता गुमराह हो गई और अब उससे पीछे हट गई। हम पंजाब के लोगों को बीजेपी और पीएम मोदी से जोड़ेंगे।''

Created On :   26 March 2024 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story