Bihar Assembly Elections 2025: 'हार को देखकर बौखला गए इंडी गठबंधन के नेता..इसीलिए दे रहे बेतुके बयान', जेडीयू नेता केसी त्यागी ने विपक्ष पर साधा निशाना

हार को देखकर बौखला गए इंडी गठबंधन के नेता..इसीलिए दे रहे बेतुके बयान, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का समय बाकी
  • मतदाता पुनरीक्षण को लेकर गरमाई सियासत
  • राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर विपक्ष

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी क्रम में सत्ताधारी दल जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में अपनी हार को देखकर गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल बौखला गए हैं। इसीलिए, गठबंधन के नेता बेतुका बयान दे रहे हैं।

दरअसल, चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में मेगा वेरिफिकेशन ड्राइव (मतदाता पुनरीक्षण) को लेकर इंडिया गठबंधन सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है और इसे गलत बता रहा है। हाल ही में गठबंधन में शामिल दलों ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर मुलाकात भी की थी।

'दोषारोपण पर उतरा विपक्ष'

इस मुलाकात पर केसी त्यागी ने कहा कि इंडी अलायंस बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को स्वीकार करते हुए दोषारोपण पर उतर आए हैं। चुनाव आयोग चुनाव से पहले इस तरह की समीक्षा करता रहा है ताकि मतदाता सूची में कोई विसंगति न हो। इससे किसी को कोई परहेज नहीं होना चाहिए।

'यह राबड़ी-लालू का युग नहीं'

विपक्ष का आरोप है कि कुछ महीने के भीतर कैसे चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सत्यापन का काम पूरा करेगा। जब इस पर जदयू नेता केसी त्यागी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक कुशल सरकार है। यह लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का युग नहीं है। यह नीतीश कुमार का युग है। इसमें ये सारी चीजें एक महीने के अंदर संभव हैं।

'लोगों को भागलपुर का दंगा आज भी याद'

केसी त्यागी ने विपक्ष के उस बयान का भी पलटवार किया है, जिसमें विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार बिहार से गरीबों और मुसलमानों को भगाना चाहती है। केसी त्यागी ने कहा कि गरीबों और मुसलमानों को नीतीश कुमार की सरकार में जो सम्मान मिला। वह कभी भी पूर्व की सरकारों में नहीं मिला है। लोगों को भागलपुर का दंगा आज भी याद हैं। लिहाजा, गरीबों और मुसलमानों को बिहार से कोई नहीं हटा सकता है। गरीबों और मुसलमानों को नीतीश कुमार की सरकार पर पूर्ण भरोसा है।

Created On :   3 July 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story