आरोप -प्रत्यारोप: बिहार मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण पर सियासी बयानबाजी, विपक्ष के निशाने पर चुनाव आयोग और बीजेपी

- जनता के विश्वास को बनाए रखते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी संविधान ने चुनाव आयोग को दी-मीरा कुमारी
- वोटर लिस्ट ठीक हो रही है, तो इन लोगों को परेशानी हो रही है- बीजेपी
- SIR संदेह पैदा कर रही, इसे चुनाव के बाद होना चाहिए-किशोरीलाल शर्मा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची विशेष गहन समीक्षा पर सियासी बयानबाजी हो रही है। राजनैतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे है और आरोप लगा रहे है। भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "वोट कौन देगा, जो भारत का नागरिक होगा, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा। इस सर्वे में लाखों लोग मृत पाए गए हैं, कई लोगों के नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में हैं और ऐसा नहीं हो सकता, तो क्या इसे ठीक नहीं किया जाना चाहिए? ये लोग घबरा क्यों रहे हैं? क्या घुसपैठिए वोट देंगे?... कभी वो कहते हैं कि चुनाव आयोग ठीक से काम नहीं करता, वोटर लिस्ट को ठीक किया जाए और जब ठीक हो रहा है, तो भी परेशानी है। यह ठीक नहीं है।
कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने SIR के मुद्दे पर कहा, "हमारे संविधान में चुनाव करवाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग को दी गई है। चुनाव आयोग चाहें वह राष्ट्रीय स्तर पर हो या राज्य स्तर पर, उनका यह गंभीर दायित्व है कि वो निष्पक्ष चुनाव करवाए और इस प्रकार से चुनाव करवाए जिससे देश की जनता को उन पर पूरा विश्वास हो। अपने विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी संविधान ने चुनाव आयोग को दी है। आशा है कि वे इस पर काम करेंगे।
बीजेपी और चुनाव आयोग पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है कि SIR होना चाहिए लेकिन उसके लिए समय होना चाहिए, जैसा कि राहुल गांधी ने कहा कि SIR वोट चोरी करने का एक नया माध्यम बना है और उसमें चुनाव आयोग सहयोगी की भूमिका में है।
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बिहार में जारी SIR पर कहा, "इसकी(SIR) टाइमिंग ग़लत है। पासपोर्ट बनाने के लिए जो दस्तावेज़ वैध माने जाते हैं, उन्हें इसके लिए क्यों नहीं शामिल किया जाता, ये अपने आप में संदेह पैदा करता है।अगर रोज़गार के लिए बाहर गए व्यक्ति का नाम हटा दिया जाए तो कैसे चलेगा, या तो आप बिहार में रोज़गार मुहैया कराएं ताकि वो पलायन न करें। ये सब संदेह पैदा कर रहा है। ये चुनाव के बाद होना चाहिए।
बिहार में SIR के मुद्दे पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा चुनाव आयोग के मुताबिक 99.8% मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं। जो छूट गए हैं वे या तो मृत हैं या 2 जगहों पर उनका पंजीकरण है। विपक्ष को अब सकारात्मक रूख अपना कर चुनाव आयोग के साथ सहयोग करना चाहिए।
Created On :   26 July 2025 7:47 PM IST