Bihar Assembly Elections 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर आरजेडी ने किया पलटवार, कहा- 'अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी 'विजय' और 'सम्राट'..

- बिहार पुलिस हो गई निकम्मी
- चिराग पासवान केवल मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते
- कमजोर हो गई नीतीश सरकार
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल जारी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य पुलिस निकम्मी है। साथ ही नीतीश सरकार पर भी हमला किया है। वहीं, आरजेडी नेता और सांसद मनोज झा ने बताया कि वो केवल मीडिया में ही बयान देकर बच नहीं सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा, "(बिहार में) अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' हो चुके हैं। चिराग पासवान भी तो सरकार का अंग हैं। चिराग पासवान पहले तो अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं और दूसरी तरफ यह दिखा रहे हैं कि वे कितना कमजोर हो चुके हैं।"
तेजस्वी यादव ने कहा, "उन्हें यदि दिखाई दे रहा है कि बिहार में इतना अपराध बढ़ गया है, तब भी वे उसी गठबंधन में क्यों हैं? क्योंकि उन्हें कुर्सी से प्यार है...आप (चिराग पासवान) केंद्रीय मंत्री हैं और इतना कमजोर हो चुके हैं कि केवल अफसोस जता सकते हैं?.कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं रह गया है।"
मनोज कुमार झा ने कही ये बात
वहीं, मनोज कुमार झा ने भी चिराग पासवान के बयान का पलटवार करते हुए कहा, "केंद्र में आप (चिराग पासवान) मंत्री हैं, आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। आप केवल मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते। आपको पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहिए कि वे बिहार के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजें। तेजस्वी यादव तो लगातार गुहार लगा रहे हैं कि बिहार को कहां पहुंचा दिया गया है। यह आधार हीन बयान है और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश है।"
Created On :   27 July 2025 1:45 AM IST