बिहार में हत्याओं पर बवाल: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- "नीतीश सरकार को बदनाम करने के लिए रचा जा रहा षड्यंत्र"

- बिहार में मौतों पर राजनीति
- केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को दिया जवाब
- बिहार में चार अलग-अलग हत्याओं में नौ लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव में अधिक समय नहीं बचा हुआ है, वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे। ये नौबत इसलिए आई है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के भीतर 4 अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 9 लोगों की हत्या हुई है। इन घटनाओं को लेकर विपक्षी प्रदेश सरकार पर हमला कर रहा है, जिसका पटलवार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया और कहा कि नीतीश सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं। यह काम और कोई नहीं करवा रहा है बल्कि राजनीतिक गैंग करवा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय की घटनाओं पर कहा, “बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने को लेकर षड्यंत्र रचा जा रहा है कि आतंक फैलाओ, अपराध करो, कुछ लोग सीएम नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और इसका जल्द पर्दाफाश होने वाला है।”
लालू सरकार का किया जिक्र
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सरकार का जिक्र करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “यह सब कुछ एक राजनीतिक गैंग के जरिए कराया जा रहा है, जो लोग कह रहे थे कि यह जंगलराज है, यहां तो कार्रवाई हो रही है। लालू यादव के राज में क्या हुआ करता था, मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अपराधियों की पंचायत होती थी और आज तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है।
वोटर लिस्ट को लेकर कही ये बात
बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है। इसको लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वोटर सूची पर डर किसको है। उन्होंने आगे कहा कि रोहिंग्या और घुसपैठियों को क्या भारत का नागरिक होना चाहिए? इन लोगों (विपक्षी) को आखिर डर किस बात का लग रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास वोटर, आधार कार्ड समेत कई पहचान के लिए दस्तावेज नहीं है, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है और ऐसे लोगों को स्थानीय अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेट करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 4 अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसमें पूर्णिया जिले में जादू-टोना के मामले में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी, उसके बाद उनके शवों को आग के हवाले कर दिया। इसी तरह नालंदा जिले में पड़ोसी के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें 22 साल की एक युवती और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है।
Created On :   8 July 2025 6:21 PM IST