विधानसभा चुनाव 2025: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 'हर घर में सरकारी नौकरी' दिए जाने की घोषणा पर कहा, ये तो चुनावी बुलबुला है

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा 'हर घर में सरकारी नौकरी' दिए जाने की घोषणा पर कहा, "यह शताब्दी का सबसे बड़ा झूठ है। झूठ और फरेब में राजद और तेजस्वी यादव को महारत हासिल है। उनके माता-पिता के कार्यकाल में कट्टे बांटे गए और फिरौती के लिए अपहरण के सिवाय कोई भी उद्योग बिहार में नहीं फला-फुला।लालू यादव ने अपनी तिजोरी भरने के लिए नौकरी के लिए जमीन घोटाला किया। अब ऐसे लोग क्या नौकरी देंगे? नौकरियां तो नीतीश कुमार ने दी। 10 लाख नौकरियां। अब कैबिनेट ने 2025-2030 के लिए 1 करोड़ नौकरियों के फैसले को मंजूरी दे दी है। जनता आपकी साख देखती है और आपकी विश्वसनीयता आपके रिकॉर्ड पर निर्भर करती है। जिसमें तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी फिसड्डी हैं।
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा 'हर घर में सरकारी नौकरी' दिए जाने की घोषणा पर कहा, "ये तो 'चुनावी बुलबुला' है। राजद के लोगों के प्रति प्रदेश में लोगों के मन में क्या भाव है और लोग क्या चाहते हैं ये मायने रखता है, ये चुनावी स्टंट है। प्रदेश के लोगों को पता है कि नीतीश कुमार स्थिर सरकार चलाते हैं और वे व्यवस्थित सरकार चलाते हैं। सिर्फ नौकरी के बदौलत वे(तेजस्वी यादव) सनसनी फैलाने का काम करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि जनता इसे स्वीकार करेगी।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा 'हर घर में सरकारी नौकरी' दिए जाने की घोषणा पर RJD नेता शक्ति सिंह ने कहा यह तेजस्वी यादव का प्रण है कि जो परिवार बेरोजगार है उन्हें रोजगार देंगे। हमारे पास वैज्ञानिक आंकड़े हैं। यह कोई साधारण निर्णय नहीं है, यह निर्णय वही ले सकता है जिसके अंदर बिहार के लोगों का दर्द है, हालातों को गंभीरता से जो देखता है,जब उन्होंने 10 लाख नौकरियों की बात की थी तब 5 लाख नौकरियां दी भी। तेजस्वी यादव एक प्रण हैं, वे युवा दिलों पर ऐसे ही राज नहीं करते, उनकी साख ही उनकी पहचान है और वर्तमान सरकार की साख ही मर चुकी है।
Created On :   10 Oct 2025 10:53 AM IST