SIR पर बवाल: बिहार SIR के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार का किया घेराव, कहा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है

- वोटो की चोरी लोगों को बर्दाश्त नहीं - राजीव शुक्ला
- यह SIR नहीं है, यह इंटेंसिव डिलीशन - मनोज कुमार झा
- वोट डालने का अधिकार छीना जा रहा है -अखिलेश यादव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR के मुद्दे पर कहा, "देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थ को खत्म किया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने SIR के मुद्दे पर कहा, विरोध तबतक चलता रहेगा जबतक इस पर सदन में चर्चा नहीं हो जाती और चुनाव आयोग सही जवाब नहीं दे देता। इस तरह से वोटो की चोरी लोगों को बर्दाश्त नहीं है।
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने SIR के मुद्दे पर कहा यह SIR नहीं है, यह इंटेंसिव डिलीशन है। कोई वर्गीकरण नहीं, कोई EPIC नंबर नहीं। मैं समझता हूं कि यह घोर अलोकतांत्रिक है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब सबका वोट डालने का जो अधिकार है, वो मिलेगा। जब वो ही अधिकार छीना जा रहा है तो हम कहां आवाज उठाएं? सरकार को सुनना चाहिए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो लगातार वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। SIR पर चर्चा होनी चाहिए
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, "हम SIR को लेकर चर्चा चाह रहे हैं लेकिन भाजपा कुछ तो छिपाने की कोशिश कर रही है
Created On :   6 Aug 2025 1:01 PM IST