Shashi Tharoor On Team India Victory: 'मुझे माफ कीजिए..' ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हो रहा शशि थरूर का बयान

मुझे माफ कीजिए.. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हो रहा शशि थरूर का बयान
  • टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में दर्ज की रोमांचक जीत
  • शशि थरूर ने टीम को दी बधाई
  • मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की जमकर सराहना की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। कांग्रेस सांसद और देश के जाने माने राजनेता शशि थरूर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ओवल में मिली जीत को अविश्वसनीय बताते हुए टीम इंडिया की दृढ़ता, आत्मविश्वास और जुनून की तारीफ की।

इसके साथ ही थरूर ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने एक दिन पहले भारत की जीत को लेकर संदेह जताया था, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है। कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मुझे माफ कीजिए कि मैंने की कल टीम जीत को लेकर थोड़ी शंका जताई थी. सिराज ने कभी विश्वास नहीं खोया!'

उन्होंने आगे लिखा, 'शब्द कम पड़ गए... क्या जीत है! टीम इंडिया ने जो साहस दिखाया, वो अद्भुत था। यह टीम वाकई खास है।

'थरूर ने भारतीय टीम की जीत में अहम रोल निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खास तारीफ की। थरूर ने लिखा, 'सिराज ने कभी विश्वास खोया ही नहीं! शाबाश हमारे हीरोज!'

बता दें कि ओवल टेस्ट के अंतिम दिन मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी वहीं भारत को 4 विकेट। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड को केवल 27 रन ही बनाने दिए। खासकर प्रेशर वाले समय में सिराज ने लगातार दो विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। सिराज ने मैच की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट झटके और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

Created On :   5 Aug 2025 4:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story