India Vs England: कंधे में लगी थी गंभीर चोट..फिर भी बैटिंग के लिए उतरे, क्रिस के जज्बे ने जीता फैस का दिल, देखें VIDEO

- ओवल टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे क्रिस वोक्स
- पांचवे दिन इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में बैटिंग करने उतरे
- स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर किया अभिवादन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के आखिरी मैच में 6 रन से जीत हासिल की। इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने जो जज्बा दिखाया, उसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए वोक्स दूसरी पारी में बैटिंग करते उतरे। उनके बाएं कंधे में फ्रैक्चर था, लेकिन अपनी टीम की जरूरत को देखते हुए वह बैटिंग करने के लिए ग्राउंड पर उतर गए।
दर्शकों ने किया अभिवादन
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 9 विकेट गिरने के बाद क्रिस वोक्स बैटिंग करने उतरे। जैसे ही वो पवेलियन से रवाना हुए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया। मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने भी वोक्स के जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि ओवल टेस्ट के पहले ही दिन फील्डिंग के दौरान क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।
देखें वीडियो...
बराबरी पर खत्म हुई सीरीज
ओवल टेस्ट में जीत हासिल के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज ने 2-2 से बराबरी कर ली। 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांच मुकाबलों में से पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल एंड टीम ने शानदार वापसी की और 336 रन से जीत हासिल की। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मेहमान टीम को 22 रन से मात दी। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। जबकि ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत दर्ज की।
Created On :   4 Aug 2025 8:56 PM IST