फैसले पर वार: कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराने पर भड़की बीजेपी, कहा - असली चेहरा सामने आया

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराने पर भड़की बीजेपी, कहा - असली चेहरा सामने आया
  • प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गरमाई सियासत
  • कांग्रेस के न्योता ठुकराने पर बीजेपी हुई हमलावर
  • बताया राम विरोधी पार्टी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं। उनका आरोप है कि सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस समारोह का इस्तेमाल कर रही है। इस बीच बुधवार (10 जनवरी) को कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के समारोह में शामिल न होने की बात कही।

पार्टी की ओर से कहा गया कि यह बीजेपी और आरएसएस का आयोजन है। एक अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन चुनावी लाभ पाने के लिए किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को राम विरोधी पार्टी बताया है।

बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा, ''प्रभु राम विरोधी कांग्रेस का चेहरा देश के सामने आ गया है। ये आश्चर्य नहीं है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने कोर्ट में दस्तावेज दिया था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने बार-बार सनातन का अपमान किया है।''

नही बदला कांग्रेस का स्वभाव, चरित्र और चेहरा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का स्वभाव, चरित्र और चेहरा कभी नहीं बदल सकता। ये वही कांग्रेस है, जिसने शपथ पत्र देकर श्री राम को काल्पनिक बताया था। ये वही कांग्रेस है, जिसने वादा किया था कि हम उसी स्थान पर दोबारा बाबरी मस्जिद बनवाएंगे।'' वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बेचारे कहां जाएंगे। फंस गए हैं।

कांग्रेस के अंदर उठे विरोध के सुर

बता दें कि कांग्रेस द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने की घोषणा के बाद पार्टी के अंदर ही बयानबाजी शुरू हो गई। पार्टी के नेता अर्जुन मोडवाडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'भगवान श्री राम आराध्य देव हैं। यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। पार्टी को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था।'

Created On :   10 Jan 2024 6:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story