दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी मुख्यालय में CEC की बैठक खत्म, पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

बीजेपी मुख्यालय में CEC की बैठक खत्म, पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे
  • आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में CEC की बैठक खत्म हो गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और अन्य नेता शामिल मौजूद रहे। जिसमें दिल्ली चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी ने अभी तक राज्य में 29 सीटों पर तारीखों का ऐलान कर दिया है।

बैठक के दौरान बाकी 41 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई है। बैठक खत्म होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पार्टी अब दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।

बता दें कि, बीजेपी ने 4 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें चार मौजूदा विधायक फिर से टिकट मिला था। वहीं, नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पार्टी ने कालकाजी सीट से आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है।

जानें चुनावी प्रक्रिया

10 जनवरी से दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी तक है। 5 फरवरी को दिल्ली की सभी सीटों पर वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

17 जनवरी के बाद नामांकन मंजूर नहीं किए जाएंगे। इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी को है। राज्य में कुल 70 सीटों पर 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। राज्य में बीते दस साल से अरविंद केजरीवाल की सरकार है।

राज्य में सियासत तेज

बीजेपी ने 29 सीटों और कांग्रेस ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। राज्य में नई दिल्ली और कालकाजी सीट पर मुकबला दिलचस्प हो गया है। नई दिल्ली सीट से 'आप' के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कालकाजी सीट से सीएम आतिशी चुनाव लड़ रही है।

Created On :   10 Jan 2025 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story