महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक नाना पटोले को विधानसभा से किया निलंबित, जानिए कितनों दिन तक विधानसभा की कार्यवाही से रहेंगे दूर?

कांग्रेस विधायक नाना पटोले को विधानसभा से किया निलंबित, जानिए कितनों दिन तक विधानसभा की कार्यवाही से रहेंगे दूर?
  • नाना पटोले शक्तिपीठ हाईवे योजना और किसानों के मुद्दे पर बोल रहे थे
  • पटोले ने स्पीकर पोडियम पर चढ़ने की कोशिश की
  • एक दिन की विधानसभा कार्यवाही से रहेंगे दूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक नाना पटोले को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। पटोले को एक दिन के लिए विधानसभा की कार्यवाही से दूर रहने की सजा मिली है। आपको बता दें विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक नाना पटोले विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम पर चढ़ गए। इसी के चलते पटोले के खिलाफ विधानसभा स्पीकर ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है।

नाना पटोले ने शक्तिपीठ हाईवे योजना और किसानों के मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे। बोलने के दौरान पटोले ने स्पीकर पोडियम पर चढ़ने की कोशिश की और विधानसभा अध्यक्ष के पास रखे राजदंड को हांथ लगाया। इस वजह से विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कांग्रेस विधायक नाना पटोले को दिनभर के लिए विधानसभा से सस्पेंड़ कर दिया। पटोले के निलंबन पर विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया।

महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही कई बार टाली गई।

Created On :   1 July 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story