उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: शरद पवार ने सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने से किया इनकार, CM देवेंद्र फडणवीस को बताई ये वजह

शरद पवार ने सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने से किया इनकार, CM देवेंद्र फडणवीस को बताई ये वजह

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना रुख साफ किया है। उन्होंने शुक्रवार को सीएम से कहा है कि वो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने में असमर्थ है। शरद पवार ने बताया कि सीएम फडणवीस ने उन्हें कॉल किया और उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा। इससे पहले सीएम फडणीस ने गुरुवार को सीपी राधाकृष्णन के लिए शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे से समर्थन मांगा था। बता दें, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होने है।

    शरद पवार ने सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने से किया इनका

    मुंबई में शरद पवार ने कहा, "विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। भले ही हमारे पास राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से कम संख्या है, फिर भी हमें कोई चिंता नहीं है।"

    इसके अलावा शरद पवार ने कहा कि विपक्ष ने सर्वसम्मति से रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "विपक्ष के सभी वोट रेड्डी को मिलेंगे। उसे (विपक्ष) अपनी ताकत का अंदाजा है। हम किसी आश्चर्य की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।"

    एनसीपी (एसपी) के चीफ ने आगे कहा, "एनडीए उम्मीदवार हमारी विचारधारा से मेल नहीं खाता। जब वह झारखंड के राज्यपाल थे, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जब सोरेन राज्यपाल से मिलने गए, तो उन्हें राजभवन में गिरफ्तार कर लिया गया।"

    सीएम देवेंद्र फडणवीस से व्यक्त की अपनी असमर्थता

    शरद पवार ने कहा, "यह सत्ता के दुरुपयोग का एक ज्वलंत उदाहरण था और ऐसे उम्मीदवार के लिए समर्थन की उम्मीद करना उचित नहीं है। इसलिए, मैंने मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की।"

    वहीं, दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा था कि फडणवीस के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ठाकरे को फोन किया था और उनसे राजग उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया। एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा हैं। तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक हैं।

    Created On :   22 Aug 2025 8:04 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story