PM Modi On Jagdeep Dhankar Resign: 'उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी का एक्स पोस्ट

उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी का एक्स पोस्ट
  • जगदीप धनखड़ ने दिया उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा
  • इस्तीफे में दिया सेहत का हवाला
  • पीएम मोदी ने दी सेहत पर प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद ही सियासी हलचल देखने को मिलने लगी थी। वहीं, पद से इस्तीफा देने के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा था कि, धनखड़ को उपराष्ट्रपति के साथ कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है।

पीएम मोदी ने क्या किया पोस्ट?

पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि, 'जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

यह भी पढ़े -जगदीप धनखड़ के बाद नए उपराष्ट्रपति का होगा चुनाव, जानें क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया?

धनखड़ की नहीं है तबीयत अच्छी

धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति के पद की जिम्मेदारी संभाली थी और उनका कार्यकाल 2027 तक ही था। राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन दे दिया था। हाल ही में उनकी दिल्ली के एम्स में एंजियोप्लास्टी हुई थी और इस साल मार्च में उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कुछ अवसरों पर उनकी हालत भी ठीक नहीं दिखी थी। लेकिन संसद के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में वे अक्सर एक्टिवली काम करते नजर आए हैं।

Created On :   22 July 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story