Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में 'हम' पार्टी में बगावत... शीर्ष नेत्वत को दी चेतावनी... इस जिला पार्षद सदस्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बिहार में हम पार्टी में बगावत... शीर्ष नेत्वत को दी चेतावनी... इस जिला पार्षद सदस्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
  • हम पार्टी में दिखाई दिए बगावती सुर
  • पार्टी के शीर्ष नेताओं को जिला पार्षद सदस्य ने दी चेतावनी
  • पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीट की मांग को लेकर दिया ये संदेश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी, आरजेडी समेत कई दल लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच तमाम पार्टियों में टिकट को लेकर उठापट भी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में गयाजी में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर), जिसे 'हम' के नाम से भी जाना जाता है। उसमें बगावत देखने को मिली है।

जीतन राम मांझी ने पार्टी प्रदेश महासचिव नंदलाल मांझी को पार्टी ने निकाल दिया गया है। इसके अलावा गयाजी जिले के इमामगंज विधानसभा सीट से पार्टी जिला पार्षद सदस्य पार्वती देवी ने उम्मीदवारी की तल ठोक दी है। बता दें कि इस सीट से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विधायक भी हैं।

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दी चेतावनी

जिला पार्षद सदस्य ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इमामगंज सीट से टिकट नहीं दिया जाता है तो वे पार्टी से अगल होकर दीपा मांझी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ेगी। इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन का कहना है कि पार्वती देवी को पार्टी की वजह से पार्षद का चुनाव जीता है। इस वजह से वह जिला परिषद की सदस्य बनी हैं।

सबकी इच्छा का सम्मान करे

संतोष सुमन ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सबकी इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर वह व्यक्ति चुनाव लड़ना चाहता है तो किसी के खिलाफ भी चुनाव लड़ सकता है। ऐसा नहीं है कि सभी लोग हमारे साथ रहकर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि किसी को विधायक पसंद नहीं आता तो किसी को पार्टी पसंद नहीं है। यह उनके स्वतंत्र विचार हो सकते हैं। इस पर हमको किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।

Created On :   1 Sept 2025 12:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story