बिहार विधानसभा चुनाव 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक, सीट शेयरिंग पर मंथन

- अमित शाह से मार्गदर्शन लेंगे बिहार के शीर्ष नेता
- बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को दिया जाएगा अंतिम रूप
- बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर मंथन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने ही बाकी है। चुनावों के चलते पटना से दिल्ली तर राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी जोरों पर है। इसी कड़ी में आज आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होनी है, इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
आज होने वाली इस अहम बैठक को लेकर सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही बिहार के शीर्ष नेता अमित शाह से मार्गदर्शन लेंगे ताकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए की जीत सुनिश्चित की जा सके।
माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मीटिंग में बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर भी मंथन होगा। कहा यह भी जा रहा है कि बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार में सीट बंटवारे के फार्मूले की घोषणा कर देगी।
Created On :   3 Sept 2025 11:26 AM IST