मतदाता अधिकार यात्रा: खरगे-राहुल और तेजस्वी ने ईसी और बिहार की डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

खरगे-राहुल और तेजस्वी ने ईसी और बिहार की डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना
  • वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी -खरगे
  • महाराष्ट्र में चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की -राहुल गांधी
  • नकलची एनडीए सरकार पर विजन और नई सोच नहीं-तेजस्वी यादव

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा का आखिरी दिन है। आज पटना में यात्रा का समापन होना है। यात्रा के आखिरी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाता अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, पीएम मोदी वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं। आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे।

मतदाता अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था, तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं। हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए... क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की, बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी।

राहुल गांधी ने कहा बिहार में एक नया नारा चला है वोट चोर गद्दी छोड़ जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने आगे कहा चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए, राज्य की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है. बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा हमने जो कहा वही काम ये(NDA) 'नकलची' सरकार कर रही है। ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है। इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए।

Created On :   1 Sept 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story