मानसून सत्र: लोकसभा में प्रश्नकाल खत्म हुआ, शून्यकाल शुरु हुआ

- बीते दिन हुई थी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
- ट्रेन में अतिरिक्त जनरल कोच के संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया जवाब
- साइबर अपराधों में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल कनेक्शनों के संबंध संचार मंत्री ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही, कई सांसदों ने सरकार से सवाल किए। सरकार के संबंधित मंत्रियों ने इनके जवाब दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में पहुंच गए। इससे एक दिन पहले पीएम मोदी और अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के ऑपरेशन सिंदूर पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस दौरान संसद में शोर भी सुनाई दिया। प्रश्नकाल के बाद अब शून्यकाल शुरु हो गया।
आज लोकसभा की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रमुख पहल पर सरकारी सहायता के संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ट्रेन में अतिरिक्त जनरल कोच के संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।
केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान साइबर अपराधों में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल कनेक्शनों के संबंध में एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए।
Created On :   30 July 2025 12:23 PM IST