बिहार सियासत: सांसद मनोज कुमार झा ने किया तेजस्वी यादव के कानून-व्यवस्था वाले बयान का समर्थन, सरकार को भी घेरा, कहा- सरकार की डुगडुगी बजाएं?

- मनोज झा ने किया तेजस्वी यादव का समर्थन
- आरजेडी सांसद ने बिहार सरकार को घेरा
- पूछा- क्या सीएम तक जाती है जानकारी?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर आरजेडी (Rashtriya Janata Dal) लगातार सवाल खड़े कर रही है। गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसी सिलसिले में नीतीश सरकार और एनडीए पर निशाना साधा था। वहीं, शुक्रवार (23 मई) को आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा से जब तेजस्वी याद के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाते वह क्या करें? सरकार की डुगडुगी बजाएं?
सांसद झा का सरकार पर निशाना
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे हैं यह चिंता की बात है या जनता को कानून-व्यवस्था परेशान कर रही है यह चिंता की बात है? नेता प्रतिपक्ष के नाते क्या उन्हें (तेजस्वी यादव) सरकार का प्रचार करना चाहिए? पता नहीं (बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर) मुख्यमंत्री तक सूचना जाती भी है या नहीं। यदि सूचना जाती है और फिर भी ये हालात हैं तो चिंता की बात है और अगर सूचना नहीं जाती तो अधिक चिंता की बात है क्योंकि फिर सरकार चला कौन रहा है?
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा था बिहार में अपराधियों का बोल-बाला है। पुलिस प्रशासन, कानून-व्यवस्था नीतीश कुमार और NDA के राज में चौपट हो चुकी है। पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है और दूसरी तरफ निर्दोष लोगों को थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है। पुलिस जिस प्रकार का रवैया अपना रही है, उसे हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। बिहार में पूरी तरह से अफसरशाही है। इस सरकार में चूहों और अपराधियों का बोलबाला है। जो सरकार चूहों को लेकर कार्रवाई नहीं कर पाती वह अपराधियों पर क्या कार्रवाई करेगी?
Created On :   23 May 2025 10:23 AM IST