Monsoon Session: 'सत्ता-विपक्ष को एक रणनीति के तहत....', लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर होने वाली बहस से मायावती को क्या उम्मीद?

सत्ता-विपक्ष को एक रणनीति के तहत...., लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली बहस से मायावती को क्या उम्मीद?
  • लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस आज
  • चर्चा से पहले मायावती ने रखी मांग
  • एक्स पर किया पोस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में होने वाली बहस पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष को इस चीज पर काम करना चाहिए कि आगे से महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े और मां को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े। इसके लिए दोनों को मजबूत रणनीति के तहत काम करना चाहिए।

आपको बता दें कि, लोकसभा में आज यानि सोमवार (28 जुलाई) को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस होगी। सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बहस 16 घंटे तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अपना पक्ष रखने से होगी। सदन में संबंधित डॉक्यूमेंट्स पेश किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी इस चर्चा में हस्तक्षेप करने की उम्मीद है। इसके बाद विपक्ष को सवाल रखने का मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़े -अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लीनिक करने के फैसले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

सत्ता-विपक्ष को क्या करना चाहिए?

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट कर कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता और विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिए। आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े साथ ही, मां को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े इस पर सरकार और विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिए, यही समय की मांग भी है।

बहस से पहले बैठक

लोकसभा में दोपहर 12 बजे से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस होनी है। इसके लिए सरकार और विपक्ष ने तैयारी पूरी कर ली है। INDI गठबंधन के नेताओं ने सदन की कार्वाही शुरू होने से पहले बैठक की है। कांग्रेस के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर इस मीटिंग की तस्वीरें शेयर की गईं हैं।

Created On :   28 July 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story