अकाली दल और भाजपा ने साधा राहुल पर निशाना

Akali Dal and BJP targeted Rahul
अकाली दल और भाजपा ने साधा राहुल पर निशाना
नई दिल्ली अकाली दल और भाजपा ने साधा राहुल पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल द्वारा मरे किसानों की सूची लोक सभा में रखने और केंद्र सरकार द्वारा उन्हें मुआवजे देने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस किसानों के साथ राजनीति कर रही है। हरसिमरत बोलीं, इन किसानों की मौत के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी दोषी है। आईएएनएस से बात करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने और खाने के अलग-अलग होते हैं, तो राहुल कम से कम किसानों के साथ इस तरह की राजनीति न करें, क्योंकि किसानों की मौत के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और राहुल गांधी भी कम जिम्मेदार नहीं है।

अकाली दल सांसद ने पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पंजाब में कुछ और कहती है और दिल्ली में कुछ और। वहीं आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के अम्बाला से भाजपा के लोक सभा सांसद रतन लाल कटारिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी लिस्ट को झूठ का पुलिंदा करार दे दिया। कटारिया ने राहुल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी सदन में कितना आते हैं, कितना सदन की कार्यवाही में भाग लेते हैं, ये भी सारा देश देख रहा है। दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी ने लोक सभा के पटल पर 500 किसानों की एक सूची रखते हुए यह दावा किया था कि ये किसान आंदोलन के दौरान मरे हैं और केंद्र सरकार को इन्हें मुआवजा देना चाहिए।

(आईएएनएस)

Created On :   7 Dec 2021 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story