अर्जेटीना ने 8 नवंबर तक के लिए बढ़ाए कोविड-19 प्रतिबंध
- अर्जेटीना ने 8 नवंबर तक के लिए बढ़ाए कोविड-19 प्रतिबंध
ब्यूनस आयर्स, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने 8 नवंबर तक के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाने की घोषणा की है। इसमें आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय शामिल हैं।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए बयान को उद्धृत करते हुए समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा, जिस दिन से (मौजूदा) क्वारंटीन खत्म हो रहा है, उसी दिन से हम एक और 14 दिन का क्वारंटीन जारी रखेंगे।
इस हफ्ते की शुरूआत में अर्जेंटीना दुनिया का ऐसा पांचवा देश बन गया है, जहां कोविड मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है।
राष्ट्रपति ने कहा, वायरस शहरों से बाहर भी फैल गया है और अब यह छोटे शहरों में भी है। यदि लोग यात्राएं करना जारी रखेंगे तो ऐसा ही होगा।
अर्जेंटीना में 3 मार्च को पहला कोविड -19 मामला दर्ज हुआ था और इसके 2 हफ्ते बाद ही यह क्वारंटीन में चला गया था। अब तक देश में 10,69,368 मामलों और 28,338 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।
एसडीजे/वीएवी
Created On :   24 Oct 2020 11:00 AM IST