क्या बदल सकता है बाबुल सुप्रियो का फैसला ? आज BJP हाईकमान के साथ मीटिंग के बाद लेंगे फैसला

babul supriyo latest updates
क्या बदल सकता है बाबुल सुप्रियो का फैसला ? आज BJP हाईकमान के साथ मीटिंग के बाद लेंगे फैसला
क्या बदल सकता है बाबुल सुप्रियो का फैसला ? आज BJP हाईकमान के साथ मीटिंग के बाद लेंगे फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसे ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया, वैसे ही पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल होने लगी। राजनीति के जानकारों का कहना है कि बाबुल सुप्रियो इतनी जल्दी संन्यास नहीं ले सकते हैं, ये राजनीति से सिर्फ एक ब्रेक हो सकता है।

वहीं, दूसरी ओर ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं बाबुल ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जोड़ सकते हैं। लेकिन, रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एक घंटे तक हुई मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बाबुल अपना फैसला बदल सकते हैं। बता दें कि आज बाबुल सुप्रियो के साथ बीजेपी हाईकमान की अहम बैठक है। इस बैठक के बाद सभी राजनीतिक अटकलों का जवाब मिलना संभव है। 

बाबुल सुप्रियो के राजनीति छोड़ने वाले ऐलान के बाद से भाजपा नेतृत्व उन्होंने मनाने में जुट गया है। सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा ने भी उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सुप्रियो की पश्चिम बंगाल में पार्टी संगठन से चल रही तकरार इसका अहम कारण है। सुप्रियो की राज्य पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ विधानसभा चुनाव से पहले ही अनबन चल रही है। वहीं, बाबुल के संन्यास लेने के पीछे एक वजह ये भी है कि सूत्रों का कहना है पहली बात तो पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बाबुल सुप्रीयो को जब टिकट देखकर मैदान में उतारा गया तो यह फैसला ही बाबुल के गले नहीं उतरा था।हालांकि बाबुल ने राजनीति छोड़ने का मन मोदी कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद से हाथ धोने के बाद बनाया। 

 

Created On :   2 Aug 2021 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story