Bihar Election 2025: बीजेपी नेता आरके सिंह के बदले सूर, एनडीए सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजकुमार सिंह (आरके सिंह) ने भाजपा, कांग्रेस, आरजेडी पार्टी पर जमकर बरसे। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में उनका राजनीतिक सफर खत्म हो जाएगा या फिर एक नई पार्टी बना सकते हैं। आरके सिंह ने बीते मंगलवार को नवरात्रि के मौके पर क्षत्रिय कल्याण संगठन के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की सभी सरकारों को घेरा है।
आगामी चुनाव में इस पार्टी का करेंगे समर्थन
बीजेपी नेता ने कहा, "हमारा समाज कई टुकड़ों में बंटा हुआ है, इसलिए किसी भी राजनीतिक दल में हमारी कीमत नहीं है। यदि हम एकजुट हों, तो कोई पार्टी हमारी अनदेखी नहीं कर सकेगी।" उन्होंने आगे साफ शब्दों में कह दिया कि आगामी प्रदेश के चुनाव में उस पार्टी का समर्थन करेंगे, जो उनके समाज के लोगों को सबसे अधिक टिकट और सम्मान देगी।
आरके सिंह ने कहा, "हम किसी पार्टी से बंधे नहीं हैं। जो हमारी हिस्सेदारी देगा, हम उसी के साथ खड़े होंगे, चाहे वह महागठबंधन हो या एनडीए।" उन्होंने आह्वान किया कि वे प्रदेश के हर जिले का दौरा करेंगे और अपने समाज को जागरुक करने का काम करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के किसी मंच पर राजपूत चेहरा नजर नहीं आता है। उन्होंने आगे कहा, "हमें बोलने में कोई शर्म नहीं है। सामने वाला अगर जातिवाद करता है, तो हमें भी अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ेगा।"
एनडीए सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने राज्य में राजनीति की जातिवाद पर बताया, "कुछ व्यक्तियों ने हमारे समाज को बांट दिया। रामविलास ने पासवान समाज को एकजुट किया और लालू प्रसाद ने यादवों को जोड़ा। कुशवाहा समाज एकजुट होकर वोट करता है, जहां इंडिया गठबंधन को जिताने का मैसेज जाता है, वहां वोट डालते हैं। लालू जहां कहते हैं, सारे यादव वहीं वोट करते हैं। अगर हमारी पार्टी यादव को खड़ा करेगी और आरजेडी ब्राह्मण को, तो यादव लालू को ही वोट देंगे। यही आज की पार्टी पॉलिटिक्स है, जबकि हम-आप बिखरे हुए हैं।"
बीजेपी नेता ने प्रदेश की एनडीए सरकार में भ्रष्ट मंत्रियों और नेताओं पर निशाना साधा और कहा, "भ्रष्ट, अपराधी और चरित्रहीन लोगों से उनकी गहरी नफरत है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि जब मैं पद पर था, तो किसी अधिकारी या ठेकेदार को भ्रष्टाचार करने की हिम्मत नहीं हुई। वे डरते थे कि हम भ्रष्टाचार करेंगे तो गर्दन काट देंगे।"
Created On :   24 Sept 2025 10:54 PM IST