बिहार चुनाव 2020: NDA में सीटों का बंटवारा, बीजेपी-112, जेडीयू-115 सीटों पर लड़ेगी, औपचारिक ऐलान बाकी

Bihar Elections 2020 NDA BJP JDU Press Conference Live Update seat sharing CM Nitish Kumar Sushil Modi gathbandhan
बिहार चुनाव 2020: NDA में सीटों का बंटवारा, बीजेपी-112, जेडीयू-115 सीटों पर लड़ेगी, औपचारिक ऐलान बाकी
बिहार चुनाव 2020: NDA में सीटों का बंटवारा, बीजेपी-112, जेडीयू-115 सीटों पर लड़ेगी, औपचारिक ऐलान बाकी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीटों के बंटवारे के ऐलान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। एलजेपी के अलग होने के बाद बीजेपी और जेडीयू कितनी-कितनी सीटों पर उम्मीदवारी करेंगी आज थोड़ी ही देर में यह भी साफ हो जाएगा। मंगलवार शाम 5 बजे बीजेपी और जेडीयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 

सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 115 सीटों पर JDU और 112 सीटों बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी। औपचारिक ऐलान बाकी है।

बिहार चुनाव 2020: JDU ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, मोकामा से राजीव लोचन को टिकट, RJD ने भी घोषित किए उम्मीदवार

गौरतलब है कि, बिहार में पहले चरण के चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा।

बिहार में तीन चरणों में होगा चुनाव

  • 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान- 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव, 31 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
     
  • 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान- 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव, 42 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
     
  • 7 नवंबर को  तीसरे चरण का मतदान - 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव, 33 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
     
  • बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Created On :   6 Oct 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story