बिहार चुनाव 2020: NDA में सीटों का बंटवारा, बीजेपी-112, जेडीयू-115 सीटों पर लड़ेगी, औपचारिक ऐलान बाकी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीटों के बंटवारे के ऐलान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। एलजेपी के अलग होने के बाद बीजेपी और जेडीयू कितनी-कितनी सीटों पर उम्मीदवारी करेंगी आज थोड़ी ही देर में यह भी साफ हो जाएगा। मंगलवार शाम 5 बजे बीजेपी और जेडीयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है।
Nitish Kumar is the leader of NDA in Bihar, all talks in Bihar "gathbandhan" are being held under his leadership. BJP accepts his leadership in the state, whoever accepts Nitish Kumar ji"s leadership will be part of NDA "gathbandhan": Sanjay Jaiswal, BJP. #BiharElections pic.twitter.com/tfA0fXLUfj
— ANI (@ANI) October 6, 2020
सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 115 सीटों पर JDU और 112 सीटों बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी। औपचारिक ऐलान बाकी है।
गौरतलब है कि, बिहार में पहले चरण के चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा।
बिहार में तीन चरणों में होगा चुनाव
- 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान- 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव, 31 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
- 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान- 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव, 42 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
- 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान - 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव, 33 हजार पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
- बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Created On :   6 Oct 2020 3:02 PM IST