केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ ग्वालियर में प्रदर्शन, जमकर तोड़फोड़

Demonstration in Gwalior against the Agneepath scheme of the central government, fiercely vandalized
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ ग्वालियर में प्रदर्शन, जमकर तोड़फोड़
मध्यप्रदेश केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ ग्वालियर में प्रदर्शन, जमकर तोड़फोड़
हाईलाइट
  • केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ ग्वालियर में प्रदर्शन
  • जमकर तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क,  ग्वालियर। केंद्र सरकार द्वारा सेना में जवानों के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार से भड़की आंदोलन की चिंगारी का असर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। ग्वालियर में भी युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की और रेल पटरी पर भी आवागमन को प्रभावित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में गोला का मंदिर क्षेत्र में जमा हुए। यहां छात्रों ने टायर में आग लगा दी और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। उसके बाद युवाओं का हुजूम बिरला नगर रेलवे स्टेशन पहुंचा।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ कर रेलवे ट्रैक पर आग लगाई और रेल गाड़ियों के आवागमन को बाधित कर दिया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। आंसूगैस के गोले भी छोड़े गए। वहीं रेलवे ने एहतियात के तौर पर ग्वालियर की ओर आने वाली गाड़ियों को पहले ही रोक दिया है।

केद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, अब क्या ऐसी टेंपरेरी अप्रोच से भारत भूमि की रक्षा होगी और ऐसे भारत माता के सम्मान की सुरक्षा होगी ? असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है ? यह अग्निपथ है या अग्निकुंड ?

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Jun 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story