मानसून सत्र का आखिरी दिन: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में पारित हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में पारित हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास हो गया
  • हंगामे के बीच खरगे ने एसआईआर के मुद्दे पर बोलने की कोशिश की,सभापति ने रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में भारी हंगामा के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया गया और पारित हो गया। पहले उच्च सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हुई। उसके बाद जब कार्यवाही फिर शुरु हुई तब विधेयक पारित हुए उसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार का बिल पेश होकर पास भी हो गया, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने हंगामे के बीच सदन में एक बार फिर से एसआईआर के मुद्दे पर बोलने की कोशिश की तो सभापति ने उन्हें टोका और रोका। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने खड़गे के प्रति नाराजगी जाहिर की। इससे दोनों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।

आपको बता दें इससे पहले सुबह जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू तब विपक्ष के नारेबाजी के कारण सदन को दो बजे तक स्थगित कर दिया था, लेकिन राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे शुरू होने के बाद सदन में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिल पेश किया और कहा कि ऑनलाइन गेमिंग की समस्या ड्रग्स जैसी लत बन चुकी है और इसमें कई लोग अपनी जीवनभर की कमाई गंवा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने हाल के समय में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े केस और उनके चलते लोगों की आत्महत्या के मामलों की जानकारी दी। मानसून सत्र के आखिरी दिन बिल पास हुआ , उसके बाद उच्च सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

Created On :   21 Aug 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story