24 दिसंबर को लीबिया में पश्चिमी दूतावासों के चुनाव होंगे

Elections for Western embassies to be held in Libya on December 24
24 दिसंबर को लीबिया में पश्चिमी दूतावासों के चुनाव होंगे
चुनाव 24 दिसंबर को लीबिया में पश्चिमी दूतावासों के चुनाव होंगे
हाईलाइट
  • 24 दिसंबर को लीबिया में पश्चिमी दूतावासों के चुनाव होंगे

डिजिटल डेस्क, त्रिपोली। लीबिया में फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और अमेरिका के दूतावासों ने 24 दिसंबर को होने वाले संसदीय और राष्ट्रपति चुनावों के आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सभी लीबिया हितधारकों को बुलाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में दूतावासों का हवाला देते हुए कहा, सभी हितधारकों को यह समझना चाहिए कि अब लीबिया के लोगों की सभी वैध चिंताओं को ध्यान में रखते हुए चुनावी ढांचे को अंतिम रूप देने का समय है।

बयान में जोर देकर कहा गया है कि नवंबर 2020 में संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित लीबिया राजनीतिक वार्ता मंच के रोडमैप में निर्धारित और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2570 में दिए गए चुनाव, लीबिया को और अधिक स्थिर और एकजुट करने के लिए जरूरी कदम हैं। उनके परिणाम का सभी को सम्मान करना चाहिए। आम चुनाव शुरू में 2019 की शुरूआत में होने वाले थे, इससे पहले दिसंबर 2018 के लिए योजना बनाई गई थी। चुनावों का उद्देश्य राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों को शामिल करना है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   13 Sept 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story