खोखले वादे व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को गुजरात ने नकारा : अमित शाह

Gujarat has rejected those who make empty promises and politics of appeasement: Amit Shah
खोखले वादे व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को गुजरात ने नकारा : अमित शाह
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 खोखले वादे व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को गुजरात ने नकारा : अमित शाह
हाईलाइट
  • अभूतपूर्व जनादेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए दिखाई दे रही है। इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को गुजरात ने नकार दिया है। इसके अलावा उन्होंने गुजरात की जनता का धन्यवाद भी किया।

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। शाह ने कहा कि गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली प्रधानमंत्री की भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है।

शाह ने कहा कि इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ है। गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Dec 2022 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story