- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- JP Nadda will continue as BJP President, currently no election for the main post in the party
नड्डा का कार्यकाल बढ़ा!: भाजपा अध्यक्ष के पद पर बने रह सकते हैं जेपी नड्डा, एक बार फिर से पार्टी ने जताया भरोसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक ओर कांग्रेस पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 तक बढ़ा दिया जाएगा। नड्डा का कार्यकाल अगले साल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
पहले पार्टी में जेपी नड्डा को केवल सात महीनों के लिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद जेपी नड्डा ने 20 जनवरी 2020 को पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था। इस हिसाब से देखें तो जेपी नड्डा ने पार्टी में बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आगामी 20 जनवरी 2023 में तीन साल पूरा करेंगे। हालांकि, कयास लगाए रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक भाजपा की कमान जेपी नड्डा के हाथों में रही रहेगी। वैसे अभी तक पार्टी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आरएसएस के करीबी हैं जेपी नड्डा
जेपी नड्डा छात्र जीवन से ही राजनीति में काफी सक्रिए थे और राजनीति में वो साफ छवि के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह आरएसएस के भी बेहद करीबी माने जाते हैं। जेपी नड्डा केंद्र ही नहीं बल्कि 1998 से 2003 तक वह हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। धूमल सरकार में भी उन्होंने 2008 से 2010 तक मंत्रिपद संभाला है। इसके बाद 2012 में वह पहली बार राज्यसभा में सांसद बने थे। फिर मोदी सरकार में जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय का भी पदभार संभाला था।
2019 लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में जेपी नड्डा का बढ़ा था कद
भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा को उत्तरप्रदेश की कमान सौंपी थी। उस समय यूपी में सपा और बसपा साथ मिलकर भाजपा को चुनौती दे रही थीं। उस दौरान नड्डा ने यूपी में कई रैलियां और रोड़ शो किया था। हालांकि, जेपी नड्डा की मेहनत रंग लाई और भाजपा ने यूपी में 64 सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज की थी। वहीं सपा, बसपा केवल 15 सीटों पर सिमटकर रह गई। इस प्रचंड जीत के बाद पार्टी में जेपी नड्डा का कद बढ़ा और इसी का परिणाम है कि पार्टी ने एक बार फिर से नड्डा पर भरोसा जताया है और उनके कार्यकाल बढ़ाने पर विचार कर रही है।
ऐसे होता है बीजेपी अध्यक्ष पद का चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के संविधान के मुताबिक, पहले प्रदेश के संगठनों का चुनाव होता है, फिर जब आधे राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाते हैं तब पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव करवाया जाता है। बता दें कि पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक निर्वाचक मंडल तय करता है। यहीं नहीं इसके आलावा जो नेता अध्यक्ष बनना चाहता है। उसके लिए पार्टी में कम से कम 15 साल पूर्ण रूप से सक्रिय भूमिका में होना अनिवार्य है। फिर निर्वाचक मंडल में कम से कम 20 सदस्यों का समर्थन भी होना अनिवार्य है। इसके बाद पांच राज्यों से प्रस्ताव आनी चाहिए। तब कोई नेता भाजपा पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाल सकता है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का गुजरात दौरा - चुनावी तैयारियों और संगठन के कामकाज की करेंगे समीक्षा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर नड्डा ने किया मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन, देशभर में कार्यक्रम
लोकतंत्र और विचारधारा: मजबूत आंतरिक लोकतंत्र, विचारधारा वाली भाजपा इकलौती पार्टी : नड्डा
छत्तीसगढ़: संघ प्रमुख भागवत रायपुर पहुंचे, नड्डा कल आएंगे
बीजेपी अध्यक्ष : बुधवार को बारह देशों के राजनयिकों से मुलाकात करेंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा