कर्नाटक विधानपरिषद चुनाव - भाजपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान- येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट

Karnataka Legislative Council elections - BJP announces names of five candidates - Yeddyurappas son did not get ticket
कर्नाटक विधानपरिषद चुनाव - भाजपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान- येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट
कर्नाटक कर्नाटक विधानपरिषद चुनाव - भाजपा ने पांच उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान- येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट
हाईलाइट
  • उम्मीदवारों की सूची जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक से विधानपरिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए मंगलवार को भाजपा ने अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा ने उनके बेटे विजयेंद्र को उम्मीदवार नहीं बनाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक से विधानपरिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनावों के लिए लक्ष्मण संगप्पा सवादी, चलुवादी नारायणस्वामी, हेमलता नायक और एस. केशवप्रसाद को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही भाजपा ने कर्नाटक विधानपरिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए बसवराज होराट्टी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

विधायकों द्वारा चुने गए कर्नाटक विधानपरिषद के 7 सदस्यों का कार्यकाल 14 जून , 2022 को समाप्त हो रहा है। इन सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 24 मई यानी आज ही है। इन सातों सीटों पर 3 जून को चुनाव होना है। इसके साथ ही कर्नाटक विधानपरिषद के लिए दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भी द्विवार्षिक चुनाव होना है। इन चारों सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 26 मई है और इन पर 13 जून को चुनाव होना है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 May 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story