2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने लिया बड़ा एक्शन, 13 राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान, मुरलीधर राव को फिर से सौंपी मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी

Keeping in view the 2024 Lok Sabha elections, BJP took big action, announced the in-charge of 13 states
2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने लिया बड़ा एक्शन, 13 राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान, मुरलीधर राव को फिर से सौंपी मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी
भाजपा में बड़ा फेरबदल 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने लिया बड़ा एक्शन, 13 राज्यों के प्रभारियों का किया ऐलान, मुरलीधर राव को फिर से सौंपी मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब 2 साल से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। ऐसे में देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने भी बड़ा कदम उठाते हुए देश के 13 राज्यों में अपने प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन तय किये गए नामों की सूची पर अंतिम मुहर लगाते इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।   

मुरलीधर राव को फिर से मिली मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी

पीएम मोदी के भरोसेमंद लोगों में शुमार पी. मूरलीधर राव को एक बार फिर से मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि मूल रुप से आंध्र के रहने वाले मुरलीधर राव दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी के भी अच्छे जानकार हैं। मध्यप्रदेश का प्रभारी बनने से पहले वह कर्नाटक और तमिलनाडू के भी प्रभारी रह चुके हैं। राव ने कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुरलीधर राव के साथ ही पंकजा मुंडे और रमाशंकर कठोरिया को मध्यप्रदेश का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। 

प्रकाश जावड़ेकर बनाए गए केरल के सेनापति 

मुरलीधर राव के अलावा महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी एवं सांसद हरीश द्विवेदी को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी एवं नितिन नवीन को सहप्रभारी बनाया गया है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके मंगल पांडेय को पश्चिम बंगाल का प्रभारी एवं अमित मालवीय और आशा लकड़ा को सहप्रभारी का पद सौंपा गया है। राज्यसभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर को केरल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही राधा मोहन अग्रवाल को केरल के सह प्रभारी का पद सौंपा गया है। 

विप्लव कुमार देव को हरियाणा की जिम्मेदारी

विप्लव कुमार देव को हरियाणा का तो लक्ष्मीकांत बाजपाई को झारखंड का प्रभार सौंपा गया है। सांसद महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं विजय रुपाणी को चंडीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थान की जिम्मेदारी सांसद अरुण सिंह को सौंपी गई है। उनके साथ ही विजया रहाटकर को राज्य के सहप्रभारी का पद सौंपा गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को नार्थ ईस्ट का संयोजक एवं रितुराज सिंहा को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

नई नियुक्तियां

वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रुपाणी को पंजाब का प्रभारी जबकि नरेंन्द्र सिंह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं राधा मोहन अग्रवाल को केरल का सहप्रभारी बनाने के साथ ही लक्ष्यद्वीप का प्रभारी भी बनाया गया है। तेलंगाना राज्य के प्रभारी और सहप्रभारी की जिम्मेदारी तरुण चुघ और अरविंद मेनन को सौंपी गई है। केन्द्र शासित राज्य दादर व नगर हवेली एवं दमन-दीव की का प्रभारी विनादे सोनकर को बनाया गया है।  

Created On :   9 Sept 2022 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story