एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादी, 20 को करेंगे भारत बंद

Maoists will shut India on 20 against the arrest of one crore rewarded Naxalite commander Prashant Bose
एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादी, 20 को करेंगे भारत बंद
नक्सलवाद एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादी, 20 को करेंगे भारत बंद
हाईलाइट
  • प्रशांत बोस की गिरफ्तारी सबसे बड़ी सफलता

डिजिटल डेस्क, रांची । नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शीर्ष नक्सली कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में 20 नवंबर को भारत बंद बुलाया है। भाकपा माओवादी के पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशांत बोस उर्फ किशन दा संगठन के पोलित ब्यूरो के सदस्य और पूर्वी रिजनल ब्यूरो के सचिव हैं। उन्हें और उनकी पत्नी शीला मरांडी को 12 नवंबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वे बीमारी के इलाज के लिए जा रहे थे। इन दोनों की अधिक उम्र और बीमारियों का जिक्र करते हुए उनकी रिहाई की मांग की गयी है। संगठन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के खिलाफ 15 से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाया जायेगा और 20 नवंबर को भारत बंद कराया जायेगा।

बता दें कि झारखंड पुलिस ने विगत 12 नवंबर को सरायकेला के कांड्रा टोल ब्रिज के पास भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में दूसरे नंबर के नेता और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा और उसकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ्तार किया था। प्रशांत बोस पर झारखंड सहित बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में दो सौ से भी अधिक नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस की विभिन्न एजेंसियां पांच दशकों से उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थीं। झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने प्रशांत बोस की गिरफ्तारी को नक्सल विरोधी अभियान में सबसे बड़ी सफलता बताया है। रविवार को प्रशांत बोस और शीला मरांडी दोनों को सरायकेला की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। डीजीपी ने बताया कि प्रशांत बोस के पास से नक्सलियों द्वारा वसूले गए डेढ़ लाख रुपये और एक पेन ड्राइव भी बरामद किया गया है। पेन ड्राइव में नक्सली संगठनों के बारे में कई महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं। इन दोनों से प्रारंभिक पूछताछ में अनेक बड़ी सूचनाएं हाथ लगी हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 Nov 2021 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story