- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- MP Manoj Tiwari took responsibility for the education of the three children of Shaheed Sunil Kumar
दैनिक भास्कर हिंदी: सांसद मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के तीनों बच्चों की एजुकेशन की ली जिम्मेदारी

हाईलाइट
- सांसद मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के तीनों बच्चों की एजुकेशन की ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली , 19 जून (आइएएनएस )। दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में लद्दाख सीमा पर चीनी सेना की हिंसक झड़प में शहीद हुए सुनील कुमार के तीनों बच्चों की प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक की जिम्मेदारी ली है।
मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने यह फैसला न्यूज चैनल पर शहीद सुनील कुमार के भाई अनिल कुमार के इंटरव्यू को देखने के बाद स्वयं की प्रेरणा से लिया है। उन्होंने कहा टीवी पर उन्होंने देखा कि अमर शहीद के भाई ने अपने भाई की शहादत बेकार न जाने के साथ-साथ शहीद के सपने को दुनिया के सामने रखा । अनिल कुमार ने कहा कि शहीद सुनील कुमार की इच्छा थी कि उनके बच्चे आर्मी स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करें।
मनोज तिवारी ने कहा कि मेरे द्वारा की गई है पहल उस शहादत के आगे कोई मायने नहीं रखती ,जो देश की रक्षा करते हुए शहीद सुनील कुमार ने अपने प्राणों की आहुति दे कर दी है। तिवारी ने कहा इससे मेरी भावना को संतुष्टि मिलेगी।
उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि सभी सक्षम लोग एकजुटता के साथ आर्मी के साथ खड़े हो और ऐसी पहल करें जिससे और लोगों को भी प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा तिवारी ने एक लाख का चेक शहीद परिवार को तुरंत देने की घोषणा भी की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश: राज्यसभा की दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस से जीते दिग्विजय सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: जन्म शताब्दी समारोह: PM मोदी ने श्वेतांबर जैन संत आचार्य महाप्रज्ञ जी को किया याद
दैनिक भास्कर हिंदी: जन्मदिन विशेष: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 50 वां जन्मदिन आज, जानें उनकी ये खास बातें
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : सर्वदलीय बैठक में राजद को आमंत्रण नहीं, तेजस्वी ने पूछा, मापदंड क्या