सांसद मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के तीनों बच्चों की एजुकेशन की ली जिम्मेदारी

MP Manoj Tiwari took responsibility for the education of the three children of Shaheed Sunil Kumar
सांसद मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के तीनों बच्चों की एजुकेशन की ली जिम्मेदारी
सांसद मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के तीनों बच्चों की एजुकेशन की ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली , 19 जून (आइएएनएस )। दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में लद्दाख सीमा पर चीनी सेना की हिंसक झड़प में शहीद हुए सुनील कुमार के तीनों बच्चों की प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक की जिम्मेदारी ली है।

मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने यह फैसला न्यूज चैनल पर शहीद सुनील कुमार के भाई अनिल कुमार के इंटरव्यू को देखने के बाद स्वयं की प्रेरणा से लिया है। उन्होंने कहा टीवी पर उन्होंने देखा कि अमर शहीद के भाई ने अपने भाई की शहादत बेकार न जाने के साथ-साथ शहीद के सपने को दुनिया के सामने रखा । अनिल कुमार ने कहा कि शहीद सुनील कुमार की इच्छा थी कि उनके बच्चे आर्मी स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करें।

मनोज तिवारी ने कहा कि मेरे द्वारा की गई है पहल उस शहादत के आगे कोई मायने नहीं रखती ,जो देश की रक्षा करते हुए शहीद सुनील कुमार ने अपने प्राणों की आहुति दे कर दी है। तिवारी ने कहा इससे मेरी भावना को संतुष्टि मिलेगी।

उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि सभी सक्षम लोग एकजुटता के साथ आर्मी के साथ खड़े हो और ऐसी पहल करें जिससे और लोगों को भी प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा तिवारी ने एक लाख का चेक शहीद परिवार को तुरंत देने की घोषणा भी की।

Created On :   19 Jun 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story