- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- People of Bihar were tweeting when the people of Bihar were in trouble, no help: Bhupendra Yadav
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार की जनता संकट में थी तब विपक्ष के नेता ट्वीट कर कर रहे थे मदद नहीं : भूपेंद्र यादव

हाईलाइट
- बिहार की जनता संकट में थी तब विपक्ष के नेता ट्वीट कर कर रहे थे मदद नहीं : भूपेंद्र यादव
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि आने वाले तीन-चार महीने में चुनाव का कालखंड आएगा। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता, सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर जुटकर पार्टी की सोच को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पार्टी डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाते हुए संवाद की परंपरा को जारी रखेगी, क्योंकि राजनीति में जब संवाद समाप्त होता है तो लोकतंत्र को खतरा पैदा हो जाता है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने बुधवार को बिहार के डेहरी विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना के संकट से जूझ रहा था, तब बिहार के विपक्ष के नेता सिर्फ ट्वीट करते थे। वे न तो दिल्ली में प्रवासियों की मदद करते थे और न ही बिहार में। ट्वीट तो कहीं से भी बैठकर किया जा सकता है। आज बिहार की जनता को उनसे पूछना चाहिए कि वे संकट की घड़ी में आखिर कहां थे।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब कोरोना का संकट आया तो केंद्र को चिंता हुई और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की तमाम योजनाएं शुरू हुईं। यह कहते हुए संतोष है कि केंद्र की अगुवाई में बिहार सरकार ने सभी गरीबों को राशन पहुंचाया। मेरी बिहार के सभी विधानसभाओं के लोगों से बात हुई, सभी ने राज्य सरकार के कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की।
भाजपा के शीर्ष रणनीतिकारों में शुमार भूपेंद्र यादव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सवाल उठाते थे कि जनधन खाते का क्या उपयोग होगा। आज 20 करोड़ महिलाओं के खाते मे जनधन खाते के जरिए पांच-पांच सौ रुपये पहुंचे। तीन करोड़ बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेशन इसी खाते से मिली। आठ करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा मिला तो साढ़े आठ करोड़ उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को तीन महीने तक निशुल्क सिलिंडर मिलने के साथ सब्सिडी भी उनके खाते में पहुंची।
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने योजनाओं को बहुत अच्छे से पहुंचाया है। बिहार के प्रवासी भाइयों ने पूरे देश में अपने श्रम से पुरुषार्थ से विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। प्रवासी ही नहीं, बिहार से तमाम प्रतिभाशाली छात्र आईएएएस-आईपीएस बनकर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। भूपेंद्र यादव ने बताया कि देश के दूसरे हिस्सों में फंसे बिहार के लोगों को लाने के लिए केंद्र ने 15 सौ से ज्यादा ट्रेनें चलाईं। क्योंकि प्रवासियों की तकलीफ सरकार को पता थी।
भाजपा महासचिव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में लंबे समय से अटके बहुत से निर्णय किए। चाहे कश्मीर से 370 हटाने का विषय हो या राम जन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर ट्रस्ट बनाने का विषय हो या फिर तीन तलाक का कानून लाना हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़े कार्य हुए है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल: TMC विधायक तमोनाश घोष की कोरोना से मौत, सीएम ममता ने व्यक्त किया शोक
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश में कोई गरीब और बेघर नहीं होगा : हसीना
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-चीन विवाद: सोनिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सरकार की गलत नीतियों के कारण संकट में देश