- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- People of Bihar were tweeting when the people of Bihar were in trouble, no help: Bhupendra Yadav
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार की जनता संकट में थी तब विपक्ष के नेता ट्वीट कर कर रहे थे मदद नहीं : भूपेंद्र यादव

हाईलाइट
- बिहार की जनता संकट में थी तब विपक्ष के नेता ट्वीट कर कर रहे थे मदद नहीं : भूपेंद्र यादव
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि आने वाले तीन-चार महीने में चुनाव का कालखंड आएगा। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता, सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर जुटकर पार्टी की सोच को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पार्टी डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाते हुए संवाद की परंपरा को जारी रखेगी, क्योंकि राजनीति में जब संवाद समाप्त होता है तो लोकतंत्र को खतरा पैदा हो जाता है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने बुधवार को बिहार के डेहरी विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना के संकट से जूझ रहा था, तब बिहार के विपक्ष के नेता सिर्फ ट्वीट करते थे। वे न तो दिल्ली में प्रवासियों की मदद करते थे और न ही बिहार में। ट्वीट तो कहीं से भी बैठकर किया जा सकता है। आज बिहार की जनता को उनसे पूछना चाहिए कि वे संकट की घड़ी में आखिर कहां थे।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव ने इस दौरान नीतीश कुमार सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब कोरोना का संकट आया तो केंद्र को चिंता हुई और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की तमाम योजनाएं शुरू हुईं। यह कहते हुए संतोष है कि केंद्र की अगुवाई में बिहार सरकार ने सभी गरीबों को राशन पहुंचाया। मेरी बिहार के सभी विधानसभाओं के लोगों से बात हुई, सभी ने राज्य सरकार के कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की।
भाजपा के शीर्ष रणनीतिकारों में शुमार भूपेंद्र यादव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सवाल उठाते थे कि जनधन खाते का क्या उपयोग होगा। आज 20 करोड़ महिलाओं के खाते मे जनधन खाते के जरिए पांच-पांच सौ रुपये पहुंचे। तीन करोड़ बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेशन इसी खाते से मिली। आठ करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा मिला तो साढ़े आठ करोड़ उज्जवला योजना की लाभार्थी बहनों को तीन महीने तक निशुल्क सिलिंडर मिलने के साथ सब्सिडी भी उनके खाते में पहुंची।
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने योजनाओं को बहुत अच्छे से पहुंचाया है। बिहार के प्रवासी भाइयों ने पूरे देश में अपने श्रम से पुरुषार्थ से विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। प्रवासी ही नहीं, बिहार से तमाम प्रतिभाशाली छात्र आईएएएस-आईपीएस बनकर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। भूपेंद्र यादव ने बताया कि देश के दूसरे हिस्सों में फंसे बिहार के लोगों को लाने के लिए केंद्र ने 15 सौ से ज्यादा ट्रेनें चलाईं। क्योंकि प्रवासियों की तकलीफ सरकार को पता थी।
भाजपा महासचिव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में लंबे समय से अटके बहुत से निर्णय किए। चाहे कश्मीर से 370 हटाने का विषय हो या राम जन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर ट्रस्ट बनाने का विषय हो या फिर तीन तलाक का कानून लाना हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़े कार्य हुए है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल: TMC विधायक तमोनाश घोष की कोरोना से मौत, सीएम ममता ने व्यक्त किया शोक
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश में कोई गरीब और बेघर नहीं होगा : हसीना
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-चीन विवाद: सोनिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सरकार की गलत नीतियों के कारण संकट में देश