प्रमोद सांवत : पीएम मोदी वैश्विक नेता के रूप में पहचाने जाने वाले पहले भारतीय

December 21st, 2021

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के पहले राजनेता हैं, जिन्हें वैश्किव नेता के रूप में मान्यता मिली है। सावंत ने यहां राज्य सरकार के एक समारोह में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के निर्माण के अभियान ने उन्हें एक वैश्विक नेता के तौर पर पहचान दी है। मुख्यमंत्री सावंत ने आगे कहा, देश की आजादी के 75 सालों में पहली बार ऐसा सम्मान भारत के साथ जुड़ा है। यह हमारे नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है।

(आईएएनएस)