प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का करेंगे उद्घाटन

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the meeting of BJP national office bearers on Monday
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का करेंगे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अपना वोट डालने के लिए गुजरात में हैं। सोमवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालेंगे और इसके ठीक बाद वे भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का उद्घाटन करने के लिए नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को दोपहर में भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही वे देशभर से आए पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।

भाजपा की इस दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रभारी व सह-प्रभारी, विभिन्न मोर्चो के प्रभारी, सभी प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी और अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों में तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा होगी। सोमवार को शुरू होने वाली पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक की तैयारियों और इसके एजेंडों पर चर्चा करने के लिए नड्डा ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक भी की।

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Dec 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story