प्रधानमंत्री रात 8 बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे (लीड-1)

Prime Minister will address the nation at 8 pm (Lead-1)
प्रधानमंत्री रात 8 बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे (लीड-1)
प्रधानमंत्री रात 8 बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे (लीड-1)
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे।

जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार देश के सामने अपनी सरकार का पक्ष रखेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने 6 अगस्त को ही साफ कर दिया था कि प्रधानमंत्री गुरुवार को राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एक कानून पारित कर जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को भंग कर दिया है और जम्मू एवं कश्मीर को विधानसभा युक्त केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया है।

जम्मू एवं कश्मीर से लद्दाख को अलग कर उसे भी केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है। वहां हालांकि विधानसभा नहीं होगी।

केंद्र सरकार ने इस विधेयक को 5 अगस्त को राज्य सभा और 7 अगस्त को लोकसभा में भारी बहुमत से पास कराया था।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story