गुजरात में आप चुनावी चुनौती नहीं, मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच: रघु शर्मा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव रघु शर्मा ने दावा किया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी किसी तरह की चुनावी चुनौती नहीं है। प्रदेश के चुनाव में इस बार मुकाबला केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहेगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस महासचिव और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान रघु शर्मा के साथ गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठकोर भी मौजूद रहे।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने कहा, आज गुजरात में होने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। गुजरात में सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकालबा होगा। हम 6 अप्रैल को गुजरात में एक पदयात्रा निकालेंगे जो गुजरात, राजस्थान से होते हुए दिल्ली आएगी। ये पदयात्रा साबरमती आश्रम से शुरू होगी।
इस बैठक को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं तो उस चुनाव में किस तरह के कार्यक्रम होने हैं, क्या फैसले लेने हैं इन सब विषयों पर राहुल गांधी के साथ चर्चा हुई है।
पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही वो दम है जो गुजरात में बदलाव ला सकती है। इस बार भी गुजरात में जबरदस्त लड़ाई होगी। गुजरात की जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि 27 साल में गुजरात में बेरोजगारी बढ़ी है और गुजरात ड्रग का अड्डा बन गया है।
गौरतलब है कि छह अप्रैल को गुजरात के गांधी आश्रम से ये यात्रा शुरू होगी और 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर 60 दिन में दिल्ली पहुंचेगी। इस यात्रा का नाम आजादी गौरव यात्रा रखा गया है और इसमें 75 पदयात्री शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस यात्रा के लिए छह अप्रैल का दिन विशेष रूप से तय किया गया है।
इस दिन 1919 को महात्मा गांधी ने रोलेट एक्ट का विरोध शुरू किया था और इसी दिन उनकी दांडी यात्रा का भी समापन हुआ था। वहीं दूसरी यात्रा 17 अप्रैल को शुरू होगी और 27 मई तक चलेगी।
यह यात्रा बिहार के चंपारण से आरंभ होगी और 27 मई को पश्चिम बंगाल के बेलियाघाट तक चलेगी। यह यात्रा 40 दिन की होगी और इसमें 75 पदयात्री 800 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। बेलियाघाट में महात्मा गांधी ने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए उपवास किया था।
(आईएएनएस)
Created On :   22 March 2022 9:00 PM IST