विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान संपन्न, 98 फीसदी वोटिंग

Voting for 24 seats of Legislative Council concluded, 98 percent voting
विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान संपन्न, 98 फीसदी वोटिंग
बिहार सियासत विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान संपन्न, 98 फीसदी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों की 24 सीटों के लिए मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस चुनाव में करीब 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही 187 उम्मीदवारों के राजनीति भविष्य मतपेटियों में बंद हो गए। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। एक-दो छोटी घटनाओं के अलावा कहीं से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है।

इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 97.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नालंदा, गया - जहानाबाद - अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर -बक्सर, रोहतास - कैमूर सहित कई क्षेत्रों में 99 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पूर्वी चंपारण में 91.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान का कार्य सुबह आठ बजे से अपराह्न् चार बजे तक चला।

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिला पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए थे। निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे। 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता थे। विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य ने अपने मत का उपयोग किया। इस चुनाव का नतीजा 7 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।

(आईएएनएस)

Created On :   4 April 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story