Bihar BSP: बिहार में बसपा की 'बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा' की शुरूआत, इस मौके पर आकाश आनंद ने दिया ये संदेश

बिहार में बसपा की बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा की शुरूआत, इस मौके पर आकाश आनंद ने दिया ये संदेश
  • बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चले
  • बिहार में बसपा की सरकार बनाने का किया आह्वान
  • आज बिहार को उसी जरूरत की हो रही महसूस

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में होने की संभावन है। इसके लिए लगातार कांग्रेस, बीजेपी, राज्य की छोटी पार्टियां जनता के बीच में जा रहा है। इसी कड़ी बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी प्रदेश में एक्टीव हो गई हैं। मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कैमूर से शंखनाद कर दिया है। उन्होंने चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर हाई स्कूल से 'बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा' को हरी झड़ी दिखाई। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए बिहार में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

भीम शब्द हम नहीं हमारा दिल है बोलता

मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। बसपा दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यों के अधिकारों को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है। आज बहन मायावती इन वर्गों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। जब हम भीम शब्द बोलते है तो हम नहीं हमारा दिल बोलता है।

आकाश आनंद का कहना है कि बसपा सरकार ने गरीबों और पिछड़े वर्ग के लिए हमेशा काम किया है। इसके लिए आर्थिक सुधार, कानून व्यवस्था को मजबूत और सभी धर्मों एवं जातियों को सम्मान दिलाने का कार्य किया है। आज बिहार को भी उसी जरूरत की महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस, बीजेपी या अन्य गठबंधनों को बार-बार मौका दिया है, लेकिन उन्होंने केवल जनता को ठगने का काम किया है।

बसपा को दें अवसर

उनका कहना है कि अब बहुजन समाज पार्टी को मौका देने का समय आ गया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अधिकार, कल्याण और अपनी आवाज को मजबूत बनाने के लिए बसपा की सरकार बनाए। साथ ही कहा कि ईवीएम पर बने हाथे के चिन्ह को दबाए और बसपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीताएं।

बता दें कि आज यानी 11 सिंतबर को बसपा की यात्रा रामगढ़, राजपुर और बक्सर पहुंचेगी। वहीं, 12 सितंबर को दिनारा और करगहर, 14 सितंबर को कुर्था और जहानाबाद, 15 सितंबर को छपरा और सीवान, 16 सितंबर, गोपालगंज और बेतिया, 18 सितंबर, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर और 19 सितंबर को वैशाली में इस यात्रा का समापन हो जाएगा।

Created On :   11 Sept 2025 1:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story