एनडीए की बैठक: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर मोदी के साहसी नेतृत्व की हुई प्रशंसा, केंद्र के जाति जनगणना फैसले की भी हुई सराहना

- जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सभी ने सराहना की
- सम्मेलन में करीब 19 सीएम और इतने ही संख्या में डिप्टी सीएम रहें मौजूद
- बैठक में जातिगत जनगणना पर विचार विमर्श हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के नेतृत्व में आज रविवार 25 मई को एनडीए की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। एनडीए की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित हुए। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही बैठक में जातिगत जनगणना पर विचार विमर्श हुआ। जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सभी ने सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दिवसीय सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में करीब 19 सीएम और इतने ही संख्या में डिप्टी सीएम मौजूद थे। बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारतीयों का आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाया है। इसमें पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि उन्होंने हमेशा सशस्त्र बलों का समर्थन किया है।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बैठक को लेकर बीजेपी ने कहा जाति गणना, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन में कई मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों की प्रमुख योजनाओं पर प्रस्तुतियां दीं।
Created On :   25 May 2025 1:57 PM IST