पंजाब: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीएम भगवंत मान ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक, अलर्ट मोड़ पर पुलिस

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीएम भगवंत मान ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक, अलर्ट मोड़ पर पुलिस
  • सभी पर्यटन स्थलों पर बढा़ई गई सुरक्षा
  • पंजाब के लोगों को वापस लाने का प्रयास जारी
  • जल्दी एंटी ड्रोन सिस्टम करेंगे लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण -कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने उच्च स्तरीय मीटिंग की। बैठक में सुरक्षा से जुड़े तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। क्योंकि पंजाब की सीमा भी जम्मू कश्मीर से मिलती है।

प्रदेश के मुखिया ने केंद्र सरकार से ड्रोन पॉलिसी बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री मान ने कहा नशों के खिलाफ एक्शन तेजी से लिया जाएगा। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ बुलडोजर की भी तैयारी कर ली है।

आपको बता दें पंजाब की अधिकतर सीमा पाकिस्तान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी लगती है। आतंकी हमले को देखते हुए पंजाब सरकार किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों और अन्य पड़ोसी राज्यों से जानकारी जुटा रही है। पंजाब के सीमावर्ती जिलों में पिछले कुछ समय से ग्रेनेड हमले भी हो रहे हैं। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुई है।

पहलगाम में हुए हमले के बाद पंजाब के लोग वहां फंस गए है इन्हें लाने का प्रयास राज्य की मान सरकार कर रही है। मान ने आतंकी घटना की निंदा की। जम्मू-कश्मीर सरकार पुलिस और प्रशासन के संपर्क में है। वहां फंसे सभी लोगों को पर्यटन विभाग पठानकोट के रास्ते घर पहुंचाएगा। सीएम ने घटना की निंदा की। सीएम ने बताया कि अब आतंकी, गैंगस्टर और तस्कर आपस में मिल गए। पंजाब के डीजीपी ने मीडिया को बताया कि एंटी ड्रोन सिस्टम जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। पाकिस्तान प्रॉक्सी वार लड़ रहा है।

Created On :   23 April 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story