ट्रंप टैरिफ पर सियासी बयानबाजी: पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर विपक्षी दलों ने साधा निशाना, कहा ट्रंप के खिलाफ सदन में पेश करें चेतावनी और निंदा प्रस्ताव

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर विपक्षी दलों ने साधा निशाना, कहा ट्रंप के खिलाफ सदन में पेश करें चेतावनी और निंदा प्रस्ताव
  • हम विदेश नीति पर पूरी तरह असफल रहे- सपा
  • ट्रंप ने भारत पर लादा आर्थिक बोझ- कांग्रेस
  • सरकार ट्रंप के खिलाफ चेतावनी और निंदा का प्रस्ताव सदन में पेश करें
  • टैरिफ से हमारी दवाई उद्योग समाप्त हो जाएगी-पप्पू यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा भाजपा को ये बात 10 साल पहले सोचना था कि हमें किसानों के हित के लिए हमेशा चिंतित रहना चाहिए, जो लोग ये दावा करते थे कि दुनिया में सबसे मजबूत रिश्ते हैं और कहते थे कि कोई देश ऐसा नहीं जिसने भारत को सम्मान न दिया हो। उसके बाद भी सरकार को आज ऐसा कहना पड़ रहा है तो ये दुख की बात है। हम विदेश नीति पर पूरी तरह असफल रहे हैं।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है हम इसका विरोध करते हैंक्योंकि इससे जो हमारा निर्यात होता था वो प्रभावित होगा। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है इसे वापस ले।

समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, "ये ठीक नहीं है उनके इस धमकी से हमारे देश की अर्थव्यवस्था, विकास, देश में अनेकता में एकता का सूत्र है वो कमजोर होने वाला नहीं है। ट्रंप को कही न कही से बहुत बड़ी गलतफहमी है। मैं चाहता हूं कि सरकार इनके खिलाफ चेतावनी और निंदा का प्रस्ताव सदन में पेश करें और उन्हें चेतावनी दी जाए कि हमारे झंडे की दुनिया में शान है और पहचान है तो हमें किसी भी प्रकार की धमकी न दें।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, इस टैरिफ से हमारी दवाई उद्योग समाप्त हो जाएगी। पीएम मोदी निर्णय ले कि यहां से जो दवाई अमेरिका के पास सप्लाई होती है उसे बंद कर दे

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा भारत एक बहुत बड़ा उपभोक्ता बाजार वाला देश बन चुका है और भारत का जो उपादन है वो अपने देश की आवश्यकताओं के अनुकूल बहुत तेजी के साथ बढ़ा है। हम आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़े हैं। हमारे कृषि व्यवस्था आज संतुलित व्यवस्था में पहुंच चुकी है और हम तो सबसे अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन अगर कोई देश ये समझता हो कि भारत अपने किसानों की बलि देकर अपने छोटे-छोटे उद्योग और माध्यम श्रेणी के उद्योगों की बलि देकर किसी देश को खुश करेगा तो वो जमाना गया। भारत सबका सम्मान करने वाला देश है लेकिन भारत न किसी को झुकाता है और न किसी के दबाव में झुकता है।

Created On :   7 Aug 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story