PM Modi calls Punjab CM: SCO समिट से भारत लौटते ही PM मोदी ने क्यों लगाया CM भगवंत मान को फोन? जानें पंजाब के किन मुद्दों पर की चर्चा

SCO समिट से भारत लौटते ही PM मोदी ने क्यों लगाया CM भगवंत मान को फोन? जानें पंजाब के किन मुद्दों पर की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पड़ोसी देश चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान दिल्ली पहुंचते पीएम मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से राज्य में आई भारी बारिशऔर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार को हर स्तर पर सहायता और समर्थन करने का आश्वासन दिया।

पीएम मोदी ने भगवंत मान को लेकर लगाया फोन

बता दें, इससे पहले सीएम भगवंत मान ने रविवार को पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस पत्र में उन्होंने राज्य में आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये के लंबित फंड को तत्काल प्रभाव से जारी करने की अपील की थी। इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) में संशोधन की अपील की। जिससे प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जा सके।

इस चिट्ठी में सीएम ने जोर देते हुए बताया था कि केंद्र सरकार ने हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 828 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को रद्द कर दिया है, जिससे राज्य की ग्रामीण कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर केंद्रीय ध्यान आकर्षित किया और प्रभावित परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने की मांग की।

पंजाब में बाढ़ के हालातों पर की चर्चा

पंजाब के कई शहरों में भारी बारिश का कहर जारी है। इसके चलते राज्य के होशियारपुर जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। वहीं, कपूरथला जिला प्रशासन ने सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के लोगों से ऊपरी पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश और बढ़ते ब्यास नदी के जलस्तर को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को बंद रखने की अवधि 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। वहीं, इससे पहले यह छुट्टियां 27 से 30 अगस्त तक थी। पटियाला जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे घग्गर और तंगरी नदियों के किनारों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Created On :   2 Sept 2025 12:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story