अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का सदन में भाषण, मणिपुर में मां की हत्या से लेकर बीजेपी देशद्रोही तक- इस अंदाज में गरजे राहुल

अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का सदन में भाषण, मणिपुर में मां की हत्या से लेकर बीजेपी देशद्रोही तक- इस अंदाज में गरजे राहुल
  • बीजेपी पर खूब गरजे राहुल गांधी
  • मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या बताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा सदस्यता बहा होने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार सदन के अंदर अपना भाषण दिया। राहुल की ये स्पीच अविश्वास प्रस्ताव पर था। जहां पर उन्होंने अपने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव को साझा किया। इसके बाद मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश के साथ केंद्र सरकार भी कानून व्यवस्था संभालने में विफल रही है। तीन महीने से चल रहे खूनी खेल में हर रोज हिंदूस्तान की हत्या मणिपुर में हो रही है।

राहुल के इस बयान पर सत्ता पक्ष ने विरोध जताया और कहा कि हिंदुस्तान की हत्या की बात करना ठीक नहीं है। जिस पर राहुल और आक्रमक होते हुए कहा कि, मैं कहूंगा क्योंकि हर रोज वहां भारत माता की हत्या हो रही है। मेरी मां की हत्या हो रही है। जब तक हिंसा थम नहीं जाती तब तक भारत माता की हत्या होती रहेगी। अपने भाषण के बाद राहुल गांधी सदन से रवाना हो गए। राहुल गांधी आज यानी 9 अगस्त को राजस्थान के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वो एक रैली को संबोधित करेंगे।

राहुल की अहम बातें

  • लोकसभा में राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने से पहले स्पीकर ओम बिरला का धन्यवाद किया और कहा कि आपकी वजह से मेरी सदस्यता बहाल हुई बहुत-बहुत आभार।
  • राहुल गांधी ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पूर्वोत्तर में भारत माता की हत्या हुई है। जब तक हिंसा समाप्त नहीं होती तब हत्या होती रहेगी। बीजेपी देशभक्त नहीं बल्कि देशद्रोही है।
  • मणिपुर पर पीएम मोदी को लेकर राहुल ने कहा कि, इतने हिंसा के बीच भी पीएम मोदी वहां नहीं गए। इन्होंने हिंदुस्तान की हत्या पूर्वोत्तर राज्य में की।
  • मणिपुर को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। गांधी ने कहा कि, पीएम मोदी के लिए मणिपुर हिंंदुस्तान में नहीं है। सरकार ने मणिपुर को बांट दिया है।
  • किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।
  • भाषण शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि घबराए नहीं आज अडाणी मुद्दे पर बात नहीं करूंगा।
  • भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मैंने समुद्र तट से लेकर भारत के शीर्ष स्थान तक भारत घूमा, जो अभी खत्म नहीं हुआ।
  • बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलने वाला हूं, बीजेपी के मित्र डरें नहीं।

Created On :   9 Aug 2023 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story