राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का नाम लेकर बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना- 'विश्व गुरु व अंतरराष्ट्रीय नेता से चुनाव जीतने की तैयारी'

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का नाम लेकर बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना- विश्व गुरु व अंतरराष्ट्रीय नेता से चुनाव जीतने की तैयारी
  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस तैयार
  • गहलोत ने पीएम मोदी को बताया 'विश्व गुरु'

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश की प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दिए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर प्रदेश बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के सहारे भाजपा के नेता हैं वो इतने काबिल भी नहीं की चुनाव जीत पाए। गहलोत इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर सीएम फेस को लेकर भी निशाना साधा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में महज चार महीने का समय है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं के जुबान तल्ख होते जा रहे हैं। बीजेपी गहलोत सरकार की अंतिम क्षण बता रही है जबकि कांग्रेस पार्टी की ओर से खुद मोर्चा संभाले अशोक गहलोत कह रहे हैं कि, सरकार को अपने कल्याणकारी योजनाओं पर पूरा भरोसा है और इसी बलबूते पर कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाएगी और विरोधियों को चित करेगी।

'विश्व गुरु' हैं पीएम मोदी- गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, स्थानीय नेता इतने नाकाबिल है कि उन्हें जीत के लिए पीएम के चेहरे की जरूरत पड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अंतराष्ट्रीय नेता हैं वो विश्व गुरु हैं उन्हें अपने स्थानीय नेताओं को जीत दिलाने के लिए राजस्थान की जमीन पर आना पड़ रहा है वो भी एक विधानसभा चुनाव के लिए, जो काफी आश्चर्य की बात है। गहलोत ने आगे कहा कि, बीजेपी नेता नाकाबिल ही है जो जीत के लिए पीएम का सहरा ले रहे हैं।

वसुंधरा राजे को लेकर क्या बोले गहलोत?

गहलोत ने बीजेपी में सीएम फेस को लेकर चल रही घमासान पर कहा कि, पार्टी में सीएम फेस के लिए कौन है? जो चेहरा है वो घर बैठी हुई हैं। बीजेपी पर वसुंधरा को पीछे करने का आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा, 'उनको (राजे को) तो इन्होंने पीछे कर रखा है बाकी चेहरों को आगे कर रखा है। आने वाले चुनाव में जनता इनको जवाब देगी और इतना मुझे यकीन है फिर हमारी सरकार बनेगी।'

सीएम फेस को लेकर बीजेपी में तनातनी!

सीएम फेस को लेकर बीजेपी में तनातनी लंबे समय से चल रही है। हाल ही में वसुंधरा राजे ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दोनों वरिष्ठों के बीच राजस्थान चुनाव को लेकर बातचीत हुई थी। साथ ही प्रदेश बीजेपी में चल रही घमासान को लेकर भी बाते हुईं थी।

Created On :   4 Aug 2023 4:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story